23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार रही निगम बोर्ड की बैठक, घटिया सड़क व नाला निर्माण का छाया रहा मुद्दा

घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. छह माह भी सड़क नहीं टिकेगी.

– विधायक व वार्ड संख्या- 24 के पार्षद के बीच हुई बहस

– बुडको से किसी पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं रहने पर विधायक ने जतायी नाराजगी

मुंगेर

नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को निगम सभागार में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधायक प्रणव कुमार, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में एक ओर जहां सदस्यों ने शहर में घटिया सड़क व नाला निर्माण का मुद्दा उठाया, वहीं वार्ड संख्या -24 के पार्षद और विधायक में जमकर बहस हो गयी. जिसके कारण बोर्ड की बैठक हंगामेदार बनी रही.

घटिया सड़क व नाला निर्माण का छाया रहा मुद्दा

वार्ड संख्या-24 के पार्षद अमोद कुमार ने शादीपुर छोटी दुर्गा मंदिर के समीप मस्जिद से अनिल राम के घर तक विधायक कोटे से बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व से बने सड़क को बिना तोड़े उस पर ढलाई कर दी गयी. ढलाई मात्र डेढ से दो फीट किया गया है और उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. छह माह भी सड़क नहीं टिकेगी. जिस पर विधायक भड़क गये. दोनों में काफी देर तक बहस चलती रही. जिसके कारण साधारण बोर्ड की बैठक हंगामेदार हो गयी. इधर वार्ड संख्या – 11 के पार्षद राहुल गुप्ता ने छोटी केलाबाड़ी में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. जबकि वार्ड संख्या- 15 की ज्योति पोद्दार ने कहा कि संवेदक द्वारा बनाया गया नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पर बोर्ड संवेदक से जबाव तलब करें और क्षतिग्रस्त नाला को दुरुस्त कराते हुए योजना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाय. महापौर ने बताया कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों और आम जनता द्वारा लाए गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई. स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा सफाई उपकरण और फॉगिंग मशीन की खरीदारी के लिए दिये गये प्रस्ताव को भी बोर्ड द्वारा पारित किया गया है.

स्टॉल एग्रीमेंट, पानी, लाइट का पर हुई चर्चा

वार्ड पार्षद अनिल सिंह ने नगर निगम द्वारा स्टॉलधारी दुकानदारों को दिये गये रेंट रिवीजन एग्रीमेंट के आदेश का मुद्दा उठाया. जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा रेंट रिवीजन नहीं किया जायेगा. लेकिन जो स्टॉलधारी वर्षों पूर्व नगर निगम से एग्रीमेंट किये है, उन्हें एक हजार के स्टांप पर एग्रीमेंट रिन्यूअल कराना होगा. नहीं तो उनका स्टॉल आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. जो एग्रीमेंट करायें, वहीं स्टॉल चलायेंगे. इसके अलावे कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि नल-जल योजना की मॉनेटरिंग होनी चाहिए. आज भी हजारों घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है. कहीं पानी मिल रहा है तो कहीं पानी नहीं मिल रहा है. सिवरेज योजना के तहत वंचित घरों में कनेक्शन करने का भी मुद्दा पार्षदों ने उठया. जबकि कई वार्ड पार्षद ने शहर में लगे लाइट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अधिकांश लाइट बंद रहने से वार्ड में अंधेरा छाया रहता है. इसकी मरम्मती की दिशा में ठोस पहल होना चाहिए.

————————————————————–

बॉक्स

—————————————————————

बुडको के प्रतिनिधि नहीं रहने पर विधायक ने जतायी नाराजगी

मुंगेर :

पार्षदों की समस्या पर विधायक प्रणव कुमार ने बुडको के प्रतिनिधि को जबाव देने के लिए खोजा. लेकिन बुडको के ओर से जबाव देने के लिए कोई प्रतिनिधि बैठक में मौजूद ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या विकराल है, घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा. सीबरेज कनेक्शन से सैकड़ों घर वंचित हैं. इसका जवाब बुडको को देना है, लेकिन बुडको के अधिकारी बैठक में नहीं हैं, तो जवाब कौन देगा. उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण करने और वेतन कटौती करने की बात कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel