एससीआरटी टीएलएम मेला में हवेली खड़गपुर की शिक्षिका कीर्ति सौम्य हुई पुरस्कृत
हवेली खड़गपुर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 2.0 में खड़गपुर के तेलियाडीह पंचायत के मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर जवायत की शिक्षिका कीर्ति सौम्या ने अंग्रेजी विषय पर आधारित वर्ड चेन एक्टिविटी टीचिंग लर्निंग मेटेरियल को प्रस्तुत किया. कीर्ति ने मुंगेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी रचनात्मकता और नवाचार से सभी को प्रभावित किया और सम्मानित हुई. शिक्षिका कीर्ति सौम्या ने टीएलएम मेला में बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सरल, प्रभावी और रोचक बनाने से संबंधित रोचक मॉडल प्रस्तुत किया जो बच्चों में सीखने की क्षमता को विकसित करेगा. खेल-खेल में सिखाने की विधियों से जुड़े मॉडल ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कीर्ति के मॉडल को सराहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है