23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसमिशन टावर लगाये जाने का रैयतों ने किया विरोध

किसानों के खेतों में पटवन के लिए बिजली सुनिश्चित कराने के लिए विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसमिशन टावर लगाया जा रहा है.

रैयतों को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं करने की दी गयी हिदायत

संग्रामपुर. किसानों के खेतों में पटवन के लिए बिजली सुनिश्चित कराने के लिए विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसमिशन टावर लगाया जा रहा है. शुक्रवार को प्रखंड के कटियारी पंचायत अंतर्गत पतघाघर गांव में विभाग द्वारा किसानों के खेतों में विद्युत आपूर्ति के ट्रांसमिशन टावर को लगाये जाने के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस मामले में कनीय अभियंता ने एसडीओ, तारापुर को लिखित आवेदन देकर बाधा उत्पन्न कर रहे रैयतों को जमीन की जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. आवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी निशीथ नंदन, अंचल अमीन एवं अंचल सीआई द्वारा रैयतों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया और जमीन की नापी करते हुए विद्युत आपूर्ति के ट्रांसमिशन टावर को लगाने के लिए स्थल का चयन किया, ताकि किसानों को खेतों में पटवन के लिए बिजली बाधा नहीं हो और विद्युत आपूर्ति के कार्यों को सुचारू रूप से चालू किया जा सके. अंचल अधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जहां भी ट्रांसमिशन टावर लगाया जा रहा है वह रैयतों के निजी जमीन पर नहीं लगाया जायेगा. ऐसे में कोई भी रैयत विद्युत आपूर्ति के कार्य में बाधा नहीं पहुचांयें. अन्यथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कनीय अभियंता राजीव कुमार सहित विद्युत विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel