25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की डिक्की को तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार रुपये लेकर हुआ फरार

तेज रफ्तार से मनी नदी पुल होते हुए फरार हो गया

रुपये चोरी की घटना सीसी टीवी में हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस हवेली खड़गपुर पुलिस की लगातार गश्ती के बावजूद उचक्का एवं चोर गिरोह सक्रिय है. सोमवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के सामने से एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 50 हजार रूपये उड़ा लिये. इस मामले में खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजगंज गांव निवासी अनिल कुमार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में अनिल कुमार ने बताया कि मैं नगर के मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया खड़गपुर शाखा से 50 हजार रूपये की निकासी कर डालमिया मिल परिसर में बने दुकान के समीप अपनी बाइक लगाकर समान की खरीददारी कर रहा था. तभी दो युवक आए और एक बाइक से थोड़ा आगे रुका. दूसरा युवक मेरी बाइक के पास रुक गया. जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक एक युवक ने चाबी से मेरे डिक्की को तोड़ दिया और रुपये लेकर फरार हो गया. इसके बाद एक युवक बाइक से आया और उसे बिठाकर भाग गया. मैंने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया. लेकिन वह तेज रफ्तार से मनी नदी पुल होते हुए फरार हो गया. इधर बाइक की डिक्की से रूपये चुराने का मामला घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमे ब्लू रंग की बाइक पर सवार दो उचक्का को साफ तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें एक उचक्का बाइक पर बैठा हुआ है. जबकि एक उचक्का डिक्की से रुपया उड़ा रहा है और रुपया उड़ाने के बाद बाइक से भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel