तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पहले दिन से ही कांवरियों का बाबा धाम जाना लगातार जारी है. मौसम अनुकूल एवं सुगम रास्ता के बावजूद बड़ी संख्या में कांवरिया परेशानी का अनुभव कर रहे हैं. वहीं कांवरिया पथ में अभी भी कहीं कमोवेश कमी देखी जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य शिविर में 563 कांवरियों ने अपना इलाज कराया, जबकि छत्रहार मोड़ पर पीएचईडी द्वारा बनाये गये शौचालय में पानी की कमी रहने के कारण कांवरिया शौचालय काे उपयोग करने लायक नहीं समझा.
स्वास्थ्य शिविर में 563 कांवरियों ने कराया इलाज
स्वास्थ्य शिविर में ज्यादातर कांवरिया पैर में दर्द, पैर से खून निकलना, तलवे में जलन, छाले पड़ने, बदन में दर्द और चक्कर आने जैसी समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं. शिविर में सभी कांवरियों का इलाज किया गया और दवाइयां दी गयी. हालांकि किसी भी कांवरिया को रेफर नहीं किया गया. रेफर होने की स्थिति में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस गोगाचक धर्मशाला के समीप लगाया गया है. शनिवार को छत्रहार स्थित स्वास्थ्य शिविर में पहली पाली में 12:00 बजे तक 237 तो गोगाचक में 326 कांवरियों ने अपना इलाज कराया. गोगाचक में डॉ अर्चना कुमारी कांवरिया का इलाज कर रही थी. शिविर में 114 प्रकार की सामान्य तथा 14 प्रकार की आपातकालीन दवाएं उपलब्ध है.
पानी की कमी से कांवरिया नहीं कर रहे शौचालय का उपयोग
छत्रहार मोड़ पर पीएचईडी विभाग द्वारा बनाये गये शौचालय की सफाई के लिए कर्मियों को नियुक्त तो कर दिया है, लेकिन कांवरियों को पानी के लिए चापाकल पर आना पड़ता है, जिसके कारण कांवरिया शौचालय का उपयोग करना नहीं चाहते हैं. सफाई के लिए प्रतिनियुक्त सफाइकर्मी मंजू देवी ने कहा कि शौचालय के बाहर जो हौद बना हुआ है, उसमें पानी नहीं टिकता है. हम लोग सिर्फ गंदगी साफ करते हैं. वहीं पुलिस शिविर में पुलिस बल की कमी देखी गयी, जबकि कच्ची कांवरिया पथ में शिवभक्त तेज धूप से राहत पाने के लिए सड़क किनारे लगे वृक्ष की छाया में शरण लिए हुए थे, जहां वे सुकून पा रहे थे.
तीखी धूप की वजह से 900 कांवरियों की हुई मरहम-पट्टी
असरगंज. श्रावणी मेला के दूसरे दिन शनिवार की सुबह से ही कांवरिया पथ में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही तीखी धूप के बीच कांवरियों ने अपनी यात्रा जारी रखा. लेकिन दोपहर होते-होते धूप इतनी तेज हो गई कि कांवरियों के पैर में छाले पड़ने शुरू हो गए और चलने में परेशानी होने लगी. इसके बाद कांवरिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये अस्थाई चिकित्सा शिविर शाहकुंड मोड़ पहुंचे. जहां सुबह से शाम तक लगभग 900 कांवरियों की मरहम-पट्टी की गयी. वहीं दोपहर से संध्या छह बजे तक पूरे असरगंज कांवरिया पथ में बिजली गुल रही, जिसके कारण कांवरियों को पेड़ के नीचे शरण लेना पड़ा. इस संबंध में बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि 33 हजार में फॉल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही.बाबा को जलाभिषेक करने का जज्बा लिए देवघर जा रहा दिव्यांग कुंदन
असरगंज. भोलेनाथ की भक्ति ऐसी है कि हर कोई उन्हें जलाभिषेक करने को आतुर रहता है. श्रावणी मेला में देश के कोने-कोने से विभिन्न तरह के शिवभक्त सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं, लेकिन एक ऐसे शिव भक्त हैं जो दोनों पैर से दिव्यांग होते हुए भी बाबा को जलाभिषेक करने का जज्बा लिए देवघर जा रहा है. दिव्यांग कांवरिया कुंदन कुमार बेगूसराय जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मन में बाबा भोले पर आस्था और विश्वास के साथ बोल बम का जयकारा लगाते हुए बाबा धाम जा रहा है. वह अपने सीने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्पा फिल्म में अभिनेता का रोल निभाने वाले अल्लू अर्जुन का टैटू बना रखा है. उसने बताया कि हम दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और डांस कर अपना-भरण पोषण करते हैं. मन में लगा कि बाबा भोले मुझे बुला रहे हैं, इसलिए सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हो गए.कच्ची कांवरिया पथ में श्रद्धा व आस्था का दिख रहा अनूठा संगम
संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. सावन के दूसरे दिन कच्ची कांवरिया पथ पर कांवर के रुनझुन स्वर और बोल बम के जयघोष से कांवरिया पथ शिवमय हो उठा है. रंग-बिरंगे कांवर, विभिन्न वेश भूषा में सजे श्रद्धालु बाबा नगरी की ओर पैदल चलते जा रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है. जगह-जगह स्वास्थ्य जांच केंद्र, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है