जलजमाव के बीच लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
तारापुर. बुधवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से तारापुर नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के अधिकांश मार्गों और गलियों में लबालब पानी भर गया और आवागमन प्रभावित हो गया है, जबकि लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया.मूसलाधार हुई बारिश से नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि नगर पंचायत को शहर की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए. साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और शहर को जलजमाव से मुक्त किया जाए. सबसे खराब स्थिति तो सब्जी मार्केट की है. जहां गंदगी का अंबार है और कीचड़ से पटा होने के कारण लोगों को सब्जी मार्केट में प्रवेश करना एक जंग जीतने के बराबर हो जाता है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बाजार करने आये लोग नगर पंचायत प्रशासन को कोसते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है