जमालपुर.
रेलवे के एक गेटमैन को मारपीट कर उसके रिलीवर ने उस समय उसे घायल कर दिया. जब उसने रिलीवर से ड्यूटी पर 2 घंटे लेट पहुंचने का कारण पूछा. कारण पूछते ही गेटमैन का रिलीवर आग बबूला हो गया और लाठी से उसे पीट दिया. जिसमें गेटमैन की उंगलियां टूट गई. जिसका इलाज पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में चल रहा है. जहां ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल गेटमैन से बयान लिया. मामला जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित कजरा रेलवे स्टेशन का है. घायल गेटमैन सुदर्शन कुमार मूल रूप से नया रामनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर का निवासी है. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि उसकी ड्यूटी शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से शनिवार सुबह 8:00 बजे तक की थी, परंतु 10:00 बजे दिन तक उसका रिलीवर नीरज कुमार वहां चार्ज लेने नहीं पहुंचा. 10:00 बजे के बाद जब नीरज वहां पहुंचा तो उसने लेट आने का कारण पूछा. इतना सुनते ही नीरज आग बबूला हो गया और बोला कि उसकी मर्जी कि वह ड्यूटी करने किस समय पहुंचे. नीरज ने कहा उसे कोई रोकने वाला नहीं है. इस बात को लेकर दोनों में बात बढ़ गयी. जिसके बाद नीरज कुमार ने लाठी से सुदर्शन कुमार को बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान नीरज कुमार ने सरकारी टेलीफोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी जानकारी कजरा के स्टेशन मास्टर को भी दी गई. जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर टेलीफोन एवं घायल सुदर्शन की तस्वीर ली और उसे इलाज के लिए जमालपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है. यह घटना लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है