21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन के उजाले में चोर चोरी कर ले जा रहा था समान, वीडियो बनाने की भनक मिलते हुए समान फेंक हुआ फरार

सूचना पर पहुंची हेमजापुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर वापस चला गया.

मुंगेर हेमजापुर थाना क्षेत्र के बाहाचौकी में गुरुवार को दिन के उजाले में चोरों ने शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोर जब समान चोरी कर बोरी में बंद कर जा रहा था, तो उसे भनक मिली कि पड़ोसी ने वीडियो बना लिया है. जिसके कारण चोर चोरी के समान बोरी फेंक कर भाग गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि बाहाचौकी निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पिछले कई वर्षों से बाहर रह रहे हैं. चोरों ने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे उनके घर का दरवाजा तोड़ कर उसके घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा, केबल, इनवर्टर, पीतल का जग एवं खाने का बर्तन, कपड़ा तथा दीवार में लगे बिजली का सामान चोरी कर ली. जिसका वीडियो किसी पड़ोसी ने बना लिया. वीडियो बनाने की भनक लगते ही चोर सामान छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सुने घर में चोरों ने तीन बार रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सूचना पर पहुंची हेमजापुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर वापस चला गया. इधर इस चोरी की घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीण एवं मकान मालिक ने बताया कि थाना में आवेदन देने से क्या फायदा होगा. पूर्व में चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया था, अब तक एक भी चोर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अब तक किसी ने इसे लेकर आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel