26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मा से परमात्मा का मिलन योग से ही संभव : सुधा

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सेमिनार में योग शिविर के साथ निकली प्रभात फेरी

हवेली खड़गपुर. बिहार दक्षिणी महिला पतंजलि योग समिति के तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सेमिनार के तहत गुरुवार को नगर के मारवाड़ी टोला में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे बिहार-झारखंड की राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा कुमारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्ररेणा गीत के माध्यम से आमलाेगों को योग के प्रति किया जागरूक

प्रभात फेरी मारवाड़ी टोला, कृष्ण बाजार, पश्चिम अजीमगंज, आंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, एकता पार्क, थाना चौक, पुरानी चौक से गुजरते हुए मारवाड़ी टोला पहुंची, जहां प्रेरणा गीत के माध्यम से आमलाेगों को योग के प्रति जागरूक किया गया. प्रभात फेरी के दौरान योग साधकों ने करें योग, रहें निरोग, 21 जून को योग दिवस मनाएंगे, घर-घर योग का अलख जगाएंगे के नारे लगाये. वहीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि पूरा विश्व शांति की खोज में चल पड़ा है. योग एक ऐसा माध्यम है जहां शक्ति और शांति दोनों मिलती है. उन्होंने कहा कि आत्मा से परमात्मा का मिलन योग से होता है. नियमित योग करने से मनुष्य का शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से स्वस्थ बन जाता है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य प्रभारी उषा किरण, पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी एवं संजीव कुमार ने बौद्धिक एवं संगठन पर विस्तृत चर्चा की. जबकि निष्ठावान महिला कार्यकर्ताओं ने नियमित योग कक्षा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और आस्था चैनल के माध्यम से स्वामी रामदेव से जुड़ने का आह्वान किया गया. मौके पर गया, सासाराम, रोहतास, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बक्सर, नवादा सहित अन्य जिलों की महिला प्रतिनिधि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel