25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में जड़ा ताला, धरना पर बैठे

धरने के दौरान एक शिक्षकेत्तर कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया

– विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठे एक कर्मी हुआ बेहोश

मुंगेर

सात माह के वेतन भुगतान तथा पूर्व की मांगों को अबतक पूरा नहीं करने से नाराज बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कालेजों के शिक्षकेत्तर कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक रूप पर रहे. इस दौरान शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय के गेट में ताला जड़ दिया. जिसके कारण विश्वविद्यालय के अधिकारी बाहर से खड़े रहे. हलांकि धरने के दौरान एक शिक्षकेत्तर कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया. जिसे अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा छांव में बैठाया गया.

धरने का नेतृत्व महासंघ मुंगेर प्रक्षेत्र मंत्री रविंद कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पिछले सात माह से विश्वविद्यालय प्रशासन के नाकारात्मक रवैये के कारण अबतक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. इसके कारण अल्प वेतन भोगी कर्मी व उसके परिजनों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा कर्मियों के पूर्व की लंबित मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया है. जो विश्वविद्यालय के उदासीन रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के नाकारात्मक रवैये को देखते हुए गुरूवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहते हुये विश्वविद्यालय के बाहर धरना दिया है. साथ ही विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गयी है, यदि इसके बाद भी विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं करती है तो शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

पूर्व से लंबित हैं ये मांगे

प्रक्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मियों की पूर्व से कई मांगें हैं. जिसे विश्वविद्यालय द्वारा पूरा नहीं किया गया है. इसमें प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन निर्धारण कर भुगतान किये जाने तथा शेष बचे रिक्त पद पर पुन प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, सामूहिक बीमा तथा कर्मचारी कल्याण कोष का भुगतान अविलंब किये जाने, सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मियों का छठा वेतनमान में प्राप्त पेंशनधारी कर्मियों को सातवीं वेतनमान में पेशन तथा अंतर राशि का भुगतान अविलंब करने, उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करते हुये राज्य सरकार द्वारा निरस्त पत्र को आधार मानते हुये विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित वेतनमान के आधार पर वेतन एवं पेंशन शपथ पत्र देकर भुगतान करने, सीनेट चुनाव जल्द कराने, अनुकंपा पर जल्द नियुक्ति किये जाने, संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. जिसके लिये अप्रैल माह में ही विश्वविद्यालय को मांग पत्र सौंपा गया है.

मौके पर ये थे मौजूद

धरने पर संघ अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह, भीम कुमार, प्रमोद रजक, राजन वर्मा, अतुल कुमार, मिथलेश ठाकुर, इंद्रदेव मंडल, पंकज कुमार, विनोद कुमार, खालिद नजमी अमजद, गोपाल कुमार, सुबोध मंडल, सुजीत सिन्हा, कमलेश्वरी पंडित, मनीष वर्मा, शिवाशीष सहाय, रणजीत कुमार, प्रमोद सिंह, तन्मय मनीष, ब्रजेश कुमार, नितिन कुमार गौतम, सतीश कुमार, आकाश कुमार, वकील महतो, रौशन भारती, विनोद कुमार राउत, सुरेश साह, शशि कुमार, उपेंद्र हरिजन, अजय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अश्विनी कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

—————————————–

बॉक्स

——————————————-

धरने पर बैठा कर्मी गर्मी से हुआ बेहोश

मुंगेर – एमयू मुख्यालय के बाहर गुरूवार को धरने पर बैठे शिक्षकेत्तर कर्मचारी रमन वर्मा गर्मी के कारण अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके कारण कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच धरने पर बैठे अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों ने रमन वर्मा को छांव में बैठाया. साथ ही उन्हें पानी पिलाकर आराम कराया. कुछ देर बाद रमन वर्मा ठीक हो गये. हलांकि इस दौरान वे अपने साथियों के साथ धरने पर डटे रहे.

————————————–

बॉक्स

————————————–

साकारात्मक रही कुलपति व शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच वार्ता

मुंगेर – धरने पर बैठे शिक्षकेतर कर्मचारियों और कुलपति प्रो. संजय कुमार के बीच वार्ता सकारात्मक रही. इस दौरान कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो. देवराज सुमन तथा वित्त पदाधिकारी मौजूद थे. कुलपति ने कहा कि वेतन भुगतान का मामला शिक्षा विभाग से है. जिसके लिये विभाग से बात की जा रही है. जल्द ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. कुलपति ने कहा कि पूर्व की जो भी मांगें विश्वविद्यालय स्तर से है. उसे जल्द पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel