मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू के नए कक्ष का शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने उद्घाटन किया. प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित नए डीएसडब्ल्यू कक्ष का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कक्ष को प्रथम तल पर स्थानांतरित किया गया है. पूर्व में डीएसडब्ल्यू कार्यालय विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के भूतल पर स्थित था. कार्य संचालन की सुगमता और छात्र संपर्क को सुलभ बनाने के उद्देश्य से अब इसे भवन के प्रथम तल पर स्थानांतरित किया गया है. इधर डीएसडब्ल्यू के पुराने कक्ष को अब रिसर्च सेल कार्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है, जहां प्रो. महेश्वर मिश्रा बतौर संयोजक अपना कार्यभार संभालेंगे. विश्वविद्यालय में शोधार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में रिसर्च सेल का व्यवस्थित संचालन शोधार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यक्रम के दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि छात्रों को अपने कार्यों के लिए बार-बार विश्वविद्यालय न आना पड़े, इसके लिए वे सभी अंगीभूत कॉलेजों को पत्र भेजेंगे. जिसमें छात्रों की शिकायतों का समाधान कॉलेज स्तर पर ही करने का अनुरोध किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है