संग्रामपुर. गर्मी के दस्तक देते ही भूजल संकट गहराने लगा है और लोग पानी के लिए त्राहिमाम करने लगे हैं. संग्रामपुर के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के सन्हौली गांव में भीषण गर्मी के बीच जल संकट चरम पर पहुंच गया है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप एवं गिरते भूजल स्तर ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. विडंबना यह है कि दो-दो जलमीनार होने के बावजूद ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं.
सूख चुके हैं अधिकांश चापाकल, घरों तक नहीं पहुंचा नल-जल योजना का पानी
पूर्व वार्ड सदस्य शिरोमणि देवी, रेणु देवी, चंपा देवी ने बताया कि सन्हौली गांव के अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं और नल-जल योजना का पानी उनके घरों तक कभी नहीं पहुंचा. भोजन पकाने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए दूसरे मुहल्लों से पानी लाना पड़ता है. गांव के डीलर प्रसादी पासवान, उपेंद्र पासवान, सुनील पासवान और बद्री पासवान ने बताया कि चार साल पूर्व जब पहला जलमीनार बना था, तब लोगों को उम्मीद थी कि अब हर घर में पानी मिलेगा. परंतु पानी केवल मंडल टोला तक ही पहुंच पाया और बांकी गांव आज भी प्यासा है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत और मांग पर दो वर्ष पूर्व एक और जलमीनार लगाया गया, फिर भी स्थिति जस की तस बनी रही. अब हाल यह है कि दो-दो जलमीनार होने के बावजूद वार्ड की अधिकांश आबादी पानी से वंचित हैं, विशेष रूप से महादलित समुदाय. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार की योजना केवल कागजों पर ही सफल दिख रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निदान को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा और पानी उपलब्ध कराने की मांग की.
चापाकल में मोटर लगाकर सिंचाई कर रहे दबंग पर कार्रवाई की मांग
ऐसा ही हाल नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या 4 और 5 में बनी हुई है. जहां मुहल्लेवासियों को पानी नहीं मिल रहा है और अधिकांश चापाकल सूखने लगे हैं. कई जगहों पर तो पानी निकलना ही बंद हो गया है. कुछ चापाकलों पर दबंगों का कब्जा है. कहीं चालू अवस्था में चापाकल है भी तो वहां मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई की जा रही है. इसे लेकर वार्डवासियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर पानी की समस्या से समाधान करने की मांग की है. आवेदन में वार्डवासियों ने चापाकल में मोटर लगाकर सिंचाई कर रहे दबंग प्रदीप सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.
विद्यालय के मैदान से पानी लाकर प्यास बुझा रहे लोग
वार्डवासियों का कहना है कि घरेलू उपयोग के लिए पानी रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के मैदान पर लगे चापाकल से लाना पड़ता है. इसी चापाकल पर प्रदीप सिंह ने पाइप निकालकर सेक्शन पाइप लगा दी है और खेतों की सिंचाई कर रहा है. जबकि लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं.
नगर पंचायत में चापाकल की मरम्मत विभाग से नहीं की जाती है. नल-जल योजना को जल्द दुरुस्त कर जलापूर्ति की जाएगी. चापाकल में मोटर लगाकर अगर पटवन किया जाता है तो वैसे व्यक्ति के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.दिनेश, कनीय अभियंता, पीएचईडीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है