22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून ने दिया दस्तक, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

मुंगेर में मानसून ने दस्तक दिया है. इससे रुक-रुक हो रही बारिश से जिले का मौसम सुहाना हो गया

मुंगेर.

मुंगेर में मानसून ने दस्तक दिया है. इससे रुक-रुक हो रही बारिश से जिले का मौसम सुहाना हो गया. तापमान में भी गिरावट दर्ज होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बच्चों ने कभी आसमान से बरस रहे फुहारे तो कभी झमाझम बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. वैसे मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को जिले में जमकर बारिश होने की संभावना है. गुरुवार की सुबह से ही सूर्य और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी रहा. हालांकि बादलों ने कभी भी सूर्य को तेज किरणों के साथ निकलने नहीं दिया. इस बीच आसमान से रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश होते रहा. कई बार तो आसमान से बादल फुहारे के रूप में गिरा. जिसके कारण दिन भर मौसम का मिजाज बदला रहा और मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाया. बच्चों ने आसमान से गिर रहे फुहारे और बारिश का जमकर आंनद उठाया. गर्मी के कारण जिस सड़क पर लोगों का आवागम दोपहर में ठप हो गया था. उसी सड़कों पर गुरुवार को बारिश रूकने के बाद लोगों की आवाजाही रही. कुल मिला कर कहा जाय तो बारिश से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत एवं सुकून मिला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक असमान में बादल छाया रहेगा और बारिश भी होगी. आसमान में सूर्य एवं बादलों में लुकाछिपी का खेल भी जारी रहेगा. जबकि तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को जिले भर में जमकर बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel