23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर बह गया डंगरी नदी में बना डायवर्सन, खड़गपुर-तारापुर के बीच संपर्क बाधित

गातार बारिश के बाद हवेली खड़गपुर- तारापुर सड़क स्थित डंगरी नदी पर बनाया गया डायवर्सन शनिवार को एकबार फिर बह गया

पिछले माह भी बारिश से दो बार डंगरी का डायवर्सन नदी की उफान में बहा था, परेशानी

हवेली खड़गपुर.

लगातार बारिश के बाद हवेली खड़गपुर- तारापुर सड़क स्थित डंगरी नदी पर बनाया गया डायवर्सन शनिवार को एकबार फिर बह गया. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जहां बंद हो गई, वहीं हवेली खड़गपुर से तारापुर और तुलसीपुर के रास्ते टेटियाबंबर प्रखंड का भी संपर्क भंग हो गया है. हालांकि इन दोनों प्रखंड क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को घुमावदार रास्तों का प्रयोग करना पड़ रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. पिछले माह भी बारिश से दो बार डंगरी का डायवर्सन नदी की उफान में बह गया था. क्षतिग्रस्त डायवर्सन को कंक्रीट पाइप डालकर दुरुस्त किया गया था. लेकिन शनिवार को डंगरी नदी की उफान में एकबार फिर डायवर्सन बह गया. शुक्रवार को जहां दोनों प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी में बना डायवर्सन नदी में आई उफान से डूब गया था, वहीं शनिवार को डंगरी नदी में बना डायवर्सन भी बह गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. जुलाई का आधा माह डायवर्सन क्षतिग्रस्त रहने के कारण हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही और दोनों प्रखंड के बीच सीधा संपर्क भंग रहा था. इधर लोग डंगरी सहित अन्य नदियों पर बना डायवर्सन की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel