22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्ची कांवरिया पथ शाहकुंड मोड़ में लगता है महाजाम, पुलिस के छूटते हैं पसीने

अत्यधिक परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और पुलिस बलों को जाम हटाने में पसीने छूट जाते हैं.

शाहकुंड मोड़ पर उपरी पुल बनाने की उठी मांग, तब जाम से मिलेगा निजात असरगंज आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कच्ची कांवरिया पथ में लगातार बिजली, पानी, शौचालय एवं पथ की मरमती की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. लेकिन कच्ची कांवरिया पथ शाहकुंड मोड़ के समीप कांवरिया वाहनों के अत्यधिक परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और पुलिस बलों को जाम हटाने में पसीने छूट जाते हैं. इसलिए कांवरिया व स्थानीय दुकानदारों ने उपरी पुल बनाने की मांग की है. असरगंज प्रखंड में पड़ने वाले 6 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ शाहकुंड मोड़ में जहां प्रत्येक साल कांवरिया शिव भक्तों को सड़क क्रॉसिंग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वर्ष भी साधारण कांवर एवं डाक कांवरिया शिव भक्तों को मुख्य सड़क पार करने में वाहनों से परेशानी होगी. मालूम हो कि असरगंज-शाहकुंड मुख्य पथ में आम एवं कांवरिया गाड़ियों का दिन-रात परिचालन होता है. जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और वाहन चालकों को सड़क पार करने में काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती की जाती है. बावजूद कांवरियों की तादाद एवं वाहनों के भारी भीड़ के आगे पुलिस बल के पसीने छूट जाते हैं. सड़क पार कर रहे कांवरिया महेश ने बताया कि अगर शाहकुंड मोड़ कच्ची कांवरिया पथ में ऊपरी पुल बना दिया जाए तो कांवरिया शिवभक्तों को वाहनों से दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी और जाम भी नहीं लगेगी. स्थानीय दुकानदार निरंजन मंडल, विदेशी सिंह, गुलशन कुमार सहित अन्य ने भी कच्ची कांवरिया पथ शाहकुंड मोड़ में ऊपरी पुल बनाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel