21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के फोल्डिंग डिवाइडर पर संकट़ , ज्वाइंट खोल लोग सुविधानुसार बना रहे रास्ते

मुंगेर शहर के लोग और शहर आने वाले लोगों को यह रास नहीं का रहा है.

पेज 3 के लिए :

———————-

– कारगर नहीं दिख रहा प्लासटिक का डिवाइडर, बढ़ी मुश्किलें, राहगीर परेशान

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 12. ज्वाइंट खोल लोग सुविधानुसार बनाया रास्ता 12. बीच सड़क पर लगी ठेला की दुकान

प्रतिनिधि, मुंगेर

—————————

नगर निगम प्रशासन ने मुख्य बाजार के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक फोल्डिंग डिवाइडर लगाया है. लेकिन दूसरे दिन ही निगम प्रशासन के डिवाइडर के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. एक ओर जहां लोग जगह-जगह डिवाइर के ज्वाइंट को खोल कर लोग सुविधा अनुसार रास्ता बना रहे है, वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों से इस सड़क को मुक्ति नहीं मिल सकी है. ठेला वाले अब भी सड़क किनारे जमे हैं और आम राहगीर परेशान है.

ज्वाइंट खोल लोग बना रहा रास्ता, बढ़ी मुश्किल

निगम प्रशासन ने लाखों खर्च कर एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक सड़क के बीचों-बीच फोल्डिंग डिवाइडर लगाया है. लेकिन यह फोल्डिंग डिवाइडर लोगों के लिए खिलौना बन गया है. यह डिवाइडर कब तक सुरक्षित रहेगा, यह कहना मुश्किल होगा. क्योंकि लगने के दूसरे दिन ही इसमें सेंघमारी शुरू हो गयी. मुंगेर शहर के लोग और शहर आने वाले लोगों को यह रास नहीं का रहा है. तभी तो लोग फोल्डिंग डिवाइडर के ज्वाइंट को खोल अपने सुविधा अनुसार जगह-जगह रास्ता बना ले रहे है. क्योंकि ज्वाइंट जहां खोलना आसान है, वहीं कांटी और तार के सहारे सड़क पर टीका डिवाइडर हल्का झटका में खुल जा रहा है. ज्वाइंट खुलने से डिवाइडर सड़क पर कई जगह आरा-तिरछा हो गया है और सड़कों को सकरा कर दिया है. जिसके कारण सुगम यातायात परिचालन भी प्रभावित हो रही है. जिससे रह-रह कर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

वेडिंग जोन से मुख्य बाजार को नहीं मिली मुक्ति

वेडिंग जोन में तब्दील हो चुके मुख्य बाजार को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक फोल्डिंग डिवाइडर लगाया. ताकि एक तरह से लोग आ सके और दूसरी तरह से जा सके. जबकि स्ट्रीट वेंडर, ठेला वालों को माइकिंग कर इसे लगाने से पहले ही हिदायत दिया गया कि वह इस मार्ग को खाली कर दे. फोल्डिंग डिवाइडर तो लग गया. लेकिन शहर के मुख्य बाजार को वेडिंग जोन से मुक्ति नहीं मिल सकी है. आज भी इस मार्ग में जहां ठेला वाले घूम-घूम कर फल व सब्जी बेच रहे है. वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताके साथ ही अन्य तरह के दुकान चलाने वालों ने कब्जा नहीं हटाया है. जिसके कारण फोल्डिंग डिवाइडर लगाने का मुख्य बाजार को तत्काल फायद होता नहीं दिख रहा है.

—————————————————

बॉक्स

—————————————————-

बिना ठोस इंतजाम के फोल्डिंग डिवाइडर लगाना उत्पन्न कर रही मुश्किल

मुंगेर : .

लोगों की माने तो निगम प्रशासन ने बिना ठोस इंतजाम के फोल्डिंग डिवाइडर लगा दिया है. जो सुविधा पहुंचाने के बदले मुश्किल पैदा कर रही है. लोगों ने कहा कि भले ही निगम प्रशासन ने फोल्डिंग डिवाइडर लगाने से पहले माइकिंग कर मार्ग को खाली करने का निर्देश दिया था. अब तो डिवाइडर भी लग गया है. लेकिन माइकिंग का कोई असर अतिक्रमणकारियो और स्ट्रीट वेंडरों पर असर नहीं डाल सका है. बेखौफ होकर ई-रिक्शा इस मार्ग में चल रही है. ठेला वाले ठेला पर पर घूम-घूम कर फल व सब्जी बेच रहे है. इतना ही डिवाइड लगने के बाद सड़क और काफी सकरी दिखने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel