मुंगेर. पूरबसराय थाना से रविवार को चोरी मामले में गिरफ्तार एक चोर पुलिस के आंखों में धूल झोंकते हुये हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया. जिसकी दोबारा गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया गया कि पूरबसराय थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी मामले के आरोपी जमालपुर प्रखंड के इन्द्ररूख गांधी टोला निवासी साधु शरण दास के पुत्र सिद्धू कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाई थी़ जिसे रविवार की अपराह्न 3 बजे न्यायालय भेजने की प्रक्रिया थाने में पुलिस कर रही थी. न्यायालय ले जाने के दौरान आरोपी सिद्धू कुमार को पुलिस हाजत से निकाल कर बाहर लायी. इसी दौरान आरोपी चोर सिद्धू कुमार ने हाथ में लगी हथकड़ी को किसी प्रकार से निकालते हुए पुलिस को चकमा देकर थाना से ही फरार हो गया. पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में हुए चोरी मामले में इन्द्ररूख गांधी टोला निवासी सिद्धू कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसे रविवार को न्यायालय में उपस्थापन के लिए ले जाया जा रहा था. इस बीच हाथ से हथकड़ी निकाल कर वह थाना परिसर से ही फरार हो गया. जिसकी दोबारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है