24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद घर में लॉकर तोड़ कर दो लाख मूल्य के जेबरात चोरों ने की चोरी

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबे चौक डीजे कॉलेज रोड न्यू यादव टोला निवासी पवन कुमार के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबे चौक डीजे कॉलेज रोड न्यू यादव टोला निवासी पवन कुमार के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आलमीरा के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे सोने के जेबरात सहित एक मोबाइल चोरी कर दी. शनिवार को पीड़ित ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. थाना में दिये आवेदन में पवन कुमार ने कहा है कि वह पूरा परिवार दरभंगा अपने ससुराल गये थे. 17 मई को उसके पुत्र के मित्र ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गयी है. वह दरंभगा से जब अपने घर पहुंचा तो देखा आगे का दरवाजा लगा हुआ था. जबकि पीछे का दरवाला खुला था. घर में रखा गोदरेज का लॉकर खुला था. जिसमें रखे एक सोने का मंगल सूत्र, तीन अंगुठी, दो मांग टिका, एक मान का झुमका और एक कान का टोप्स चोरों ने चोरी कर लिया. दो जोड़ी चांदी का दुल्हन पायल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. जिसका मूल्य लगभग दो लाख से अधिक है. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया. कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel