23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा…गीत पर खूब बजी तालियां

बिहार दिवस पर प्रखंड के अंबेडकर भवन में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया.

बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न, अव्वल प्रतिभागी हुए सम्मानित

तारापुर. बिहार दिवस पर प्रखंड के अंबेडकर भवन में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ राकेश रंजन कुमार, डीसीएलआर दिलीप कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सिनीयर व जूनियर कक्षा के बच्चों ने पेंटिंग, क्विज, रंगोली, निबंध, नृत्य, गीत पेश कर अतिथियों की खूब तालियां बटोरी और अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुंगेर की आरोही प्रीत ने चुरा लिया है, तुम आये तो आये मुझे याद…, हमें और जीने की चाहत न होती…, वादा न तोड़… जैसे फिल्मी गीतों को अपनी सुरीली आवाज में पेश किया. वहीं मदर टेरेसा असरगंज की छात्रा सृष्टी शर्मा ने एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा… भजन पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उ.वि जलालाबाद असरगंज के छात्र पीयूष कुमार प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गनैली के विशाल कुमार द्वितीय एवं उच्च विद्यालय मंझगांय की सुप्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय बलिया संग्रामपुर की छात्रा आराध्या कुमारी प्रथम तो तो इसी स्कूल की छात्रा आस्था भारती द्वितीय एवं मध्य विद्यालय रणगांव की छात्रा परिधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ही. निबंध के सीनियर वर्ग में मध्य विद्यालय रणगांव की छात्रा दिशा पाण्डेय, मध्य विद्यालय कुसमार संग्रामपुर के सत्यम एवं आरएन एंड पीआरएचएस जलालाबाद असरगंज की छात्रा परिधि राज क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. जबकि सिनीयर वर्ग में उ.उ विद्यालय गनैली की छात्रा मुस्कान कुमारी, जूनियर वर्ग में म.वि जनकपुर संग्रामपुर के छात्र सुजीय कुमार प्रथम स्थान पर रहे. रंगोली में उ.वि जलालाबाद की मोनालिसा प्रथम स्थान पर रही. इन सभी प्रतिभागियों को अधिकारियों ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel