27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा में कदाचार करते तीन परीक्षार्थी निष्कासित, 149 रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (ऑनर्स) पार्ट-3, सत्र 2022-25 की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (ऑनर्स) पार्ट-3, सत्र 2022-25 की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गई. दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 6549 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा के पहली पाली में 689 छात्र और दूसरी पाली में 5860 छात्र शामिल हुए. जबकि दोनों पाली में 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि सिर्फ कोशी कॉलेज खगड़िया परीक्षा केन्द्र से तीन परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. अब दो दिन की परीक्षा शेष बची है. मंगलवार को दोनों पालियों में ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी के पेपर-8 की परीक्षा होगी. बुधवार को जनरल स्टडीज की परीक्षा होगी. पहली पाली में साइंस एवं कॉमर्स संकाय तथा दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों की जीएस पेपर की परीक्षा होगी. जीएस की परीक्षा में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए केन्द्र में परिवर्तन किए गए हैं. जिसकी सूचना एमयू ने जारी कर दी है और सूचना को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

कला संकाय के परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-थ्री शैक्षणिक सत्र 2022-25 के सामान्य अध्ययन पेपर की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इसके तहत पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के सामान्य अध्ययन की परीक्षा 18 परीक्षा केंद्रों पर तो दूसरी पाली में कला संकाय के सामान्य अध्ययन की परीक्षा 27 केंद्रों पर तो होगी. जबकि कला संकाय में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा पूर्व के केंद्र पर ही संचालित की जा जाएगी, केवल कला संकाय में विद्यार्थियों की अधिकता को देखते हुए उनके परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel