नामांकन की अंतिम तिथि आज, कल से होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा
हवेली खड़गपुर. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी. जारी अधिसूचना के अनुसार बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया की गयी. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एक अभ्यर्थी ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये. इधर प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुटी है. आरओ सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिमी पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अमरजीत कुमार, मंजेश कुमार और रामलखन बिंद ने नामांकन दाखिल किया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में बनाये गये काउंटर पर प्रतिनियुक्त एआरओ के समक्ष प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. 27 मार्च तक नामांकन की तिथि निर्धारित है. 28 से 29 मार्च तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. जबकि 2 अप्रैल तक इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेंगे और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. इसके बाद 9 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान एवं उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. इस चुनाव में कुल 1624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसका निरीक्षण कर तैयारी पूरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है