23 से 25 जुलाई तक उत्तराखंड के हरिद्वार में होगी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
मुंगेर. विगत दिनों मुंगेर के इंडोर स्टेडियम में हुए राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुंगेर के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की. ये तीनों खिलाड़ी अब आगामी 23 से 25 जुलाई तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना प्रदर्शन करेंगे.मुंगेर ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं मार्शल आर्ट्स अकादमी के संस्थापक निखिल कुमार ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में धर्मवीर कुमार (अंडर-48 किलोग्राम) और बालिका वर्ग में आरोही चंद्रा (अंडर-68 किलोग्राम) में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. जबकि इंडिविजुअल पुमसे के जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या अपना कौशल दिखायेगी. निखिल ने बताया कि यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है. इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर मुंगेर ताइक्वांडो संघ, जिला खेल पदाधिकारी और खेलप्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है और बिहार राज्य के साथ मुंगेर जिला का नाम रौशन करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है