हवेली खड़गपुर. साइबर ठगों का गिरोह अब परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को लूटने का नया तरीका अख्तियार किया है. साइबर फ्रॉड पटना डिविजन का नाम लेकर परीक्षार्थियों को कॉल कर परीक्षा में पास कराने एवं अंक पत्र में नंबर बढ़ाने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा है. ठगों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगटा की छात्रा मुस्कान कुमारी को कॉल कर मैट्रिक परीक्षा में गणित विषय में अंक बढ़ाने के लिए कॉल कर राशि की मांग की. प्रधानाध्यापक अमित मानकर ने बताया कि छात्रा मुस्कान को पटना डिविजन के टेबुलेशन डिपार्मेंट के नाम से एक व्यक्ति ने कॉल किया और अपना नाम अमित बताया. उसने गणित विषय में दो नंबर से फेल होने की बात बतायी और पास कराने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की. फोन कर रहे ठग ने प्रधानाध्यापक से भी तीन हजार देने के बाद कही. ऐसे में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के भोले-भाले छात्र और उनके अभिभावक डरे सहमे हुए हैं. इधर अनुमंडल के विभिन्न थाना के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे साइबर क्राइम और फ्रॉड कॉल से बचे और इसकी शिकायत साइबर थाना में करें. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अज्ञात कॉल्स पर विश्वास न करें. कोई बैंक डिटेल या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. अगर कोई पैसा मांग रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है