मुंगेर . एमयू ने अपने सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 5 जुलाई तक का समय दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सीबीसीएस के सत्र को लेकर राजभवन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सेमेस्टर-3 की परीक्षा संपन्न होने के बाद सेमेस्टर-4 में नामांकन ली जानी है. जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. विदित हो कि एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच ली गयी है. जिसमें अबतक विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-3 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
———————————————-सीबीसीएस में एनएसएस व एनसीसी विषय का होगा विकल्प
मुंगेर . एमयू के सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र के सेमेस्टर-4 में एईसी-4 (एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स) के तहत विद्यार्थियों को एनएसएस या एनसीसी में से किसी एक का चयन करने का विकल्प मिलेगा. एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस निर्णय से विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में बेहतर रूप से आगे बढ़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह बदलाव छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर देगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है. जिसमें शिक्षा को कौशल, सेवा और संस्कार से जोड़ने पर जोर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है