23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में 22 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.

समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने बैठक कर तिरंगा यात्रा निकालने का लिया निर्णय

हवेली खड़गपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में 22 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सोमवार को नगर के मारवाड़ी टोला में भाजपा नगर अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि गुरुवार को अपराह्न 3 बजे नगर के आरएसके उच्च विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.

नगर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए पूरे देश के नागरिक एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर राष्ट्रव्यापी तिरंगा एवं सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे सीमा के प्रहरी और जवानों के बलिदान व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण के लिए सामूहिक आभार तथा उन्हें सम्मानित करना है. समाज के सभी वर्गों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को बनाए रखना है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सभी नागरिक को सक्रिय रूप से तिरंगा यात्रा में शामिल होना चाहिए. बताया गया कि तिरंगा यात्रा आरएसके उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर नया पुल, अंबेडकर चौक, भैया राम टोला, कंटिया बाजार, मारवाड़ी टोला, पुरानी चौक, थाना चौक, मुख्य बाजार समेत नगर भ्रमण करते हुए वापस गौशाला मार्केट पहुंचेगा. मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, शंभू केसरी, भाजपा नेता रजनीश झा, संजीव कुमार, शिव प्रकाश फंटूश, सदानंद सिंह, रेखा सिंह चौहान, सतीरमण सिंह, निरंजन मिश्रा, अजीत कुमार साह, पंकज कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel