22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 14 केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा

रीक्षा एक पाली में होगी. जो मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9.30 से 10.30 के होगा.

मुंगेर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग के सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार को होगी. जिसके लिये जिले में कुल 14 केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 4,915 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. सिपाही भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय एवं जमालपुर के कुल 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. परीक्षा एक पाली में होगी. जो मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9.30 से 10.30 के होगा. उसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद परीक्षार्थियों की गहनता से जांच परीक्षा भवन में भी की जायेगी. महिला अभ्यर्थियों के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस का प्रवेश निषेध होगा. इसके अलावे केंद्र पर तैनात केंद्राधीक्षक के अलावे किसी भी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल, जैमर व सीसीटीवी संस्थापन करने वाले तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने वाले किसी भी कर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं रहेगा. केवल केंद्राधीक्षक को की-पैड मोबाइल रखने की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel