21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया.

प्रभात खबर टोली, मुंगेर. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. सबों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

हवेली खड़गपुर :

प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. एससी-एसटी कर्मचारी संघ, खड़गपुर अनुमंडल शाखा की ओर से नगर के आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर एसडीओ राजीव रौशन और बीईओ ब्रजकिशोर ने माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद बिपिन खिरहरी, श्यामसुंदर दास समेत संघ के सदस्य मौजूद थे. आरएसके उच्च विद्यालय स्थित सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर बीईओ सह संघ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर मौजूद थे. संचालन वार्ड पार्षद श्यामसुंदर दास ने किया. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य पार्षद पार्षद प्रभु शंकर, ओमप्रकाश साहनी, अभिमन्यु यादव, गौतम बिंद, दीपक कुमार दास, विनय कुमार दास, सहित अन्य मौजूद थे. टेटियाबंबर संघ के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इधर रमनकाबाद स्थित जेएनवी में आंबेडकर की जयंती पर प्राचार्य अरूण कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. दुलारपुर में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय मंडल की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती पर पुष्पांजलि किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, मनोज कुमार रघु, मो. इनाम हसन, रेखा सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता मौजूद थे. सिंहपुर में नगर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी एवं वनवर्षा गांव में जदयू अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में जयंती मनाया गया.

तारापुर

: लोजपा आर के कार्यकर्ताओं ने तारापुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालयों में जयंती मनायी जा रही है. कार्यक्रम में डॉ सर्वेश, शशिशेखर राणा, चंद्रशेखर चौधरी, रोहित सिंह, नीतीश कुमार, विशाल आनंद, मनीराम कुमार, सौरव कुशवाहा, सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बेलाडीह पंचायत स्थित महादलित टोला मुसहरी, गनैली के हरपुर, बिहमा के मिल्की, अफजलनगर, धोबई, लौना सहित अन्य महादलित टोलों में जयंती मनायी गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में डा. आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर जितेंद्र सिंह कुशवाहा, रफीउज्जमा उर्फ भोलू, संजय बिंद, विजय पंजियारा, जितेन्द्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे. पारामाउंट एकेडमी में बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार झा, वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा, प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी, प्रबंधक कुमारी अनुराधा, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पांडा, एकेडमिक इंचार्ज अलीम उद्दीन सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

संग्रामपुर

: संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. संत मेरी इंग्लिश स्कूल के बच्चों के साथ आंबेडकर सेवा समिति संरक्षक सुधीर दास के नेतृत्व में रानी प्रभावती हाई स्कूल खेल मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी. जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पहुंची. जहां बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर जदयू नेता इं. रोहित सिंह, अरुण साह, रविंदर पासवान, कमलनयन सिंह आदि ने माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रभात फेरी संग्रामपुर डाक बंगला पहुंची. जहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संजय सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल निराला, प्रमोद यादव, नरेश यादव, अरविंद दास, मुकेश दास, डायरेक्टर रोसमीन केजिन्स और प्रिंसिपल के एलोसियस मौजूद थे.

असरगंज

: प्रखंड क्षेत्र के अद्रास गांव में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह की अध्यक्षता में आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने आंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर शिव शक्ति सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह, कैलाश मंडल, नित्यानंद पासवान, सहित अन्य मौजूद थे. इधर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान की अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. मौजूद लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर चंदन कुमार, नीतेश कुमार चंद्रिका, कृष्ण रविदास, रूपन रविदास, चंदन रजक, प्रमोद रजक, गरीब पासवान, सुभाष ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद थे.

बरियारपुर

: प्रखंड के विभिन्न जगहों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कहीं माल्यार्पण कर तो कहीं केक काटकर मनाया गया. अस्पताल टोला बरियारपुर में वीरेंद्र कुमार पासवान एवं खड़िया गांव में मुखिया संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर राजेश कुमार, सत्यनारायण पासवान, साकेत कुमार, छोटू कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजाराम गुप्ता, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel