23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2. कैंपस की खबरें –

स्नातक सेमेस्टर-2 में अंतिम तिथि तक कुल 35,032 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 में नामांकन की तिथि खत्म

मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकन को लेकर 16 जुलाई से पोर्टल खोला गया था. जिसमें पूर्व में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को 18 जुलाई तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी है. स्नातक सेमेस्टर-2 में अंतिम तिथि तक कुल 35,032 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 30,060, विज्ञान संकाय में 4,633 तथा वाणिज्य संकाय में 339 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. वहीं स्नातक सेमेस्टर-4 में कुल 24,860 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 22,108, विज्ञान संकाय में 2,469 तथा वाणिज्य संकाय में 283 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

————————————-

बिना विलंब शुल्क 21 जुलाई तक भरें परीक्षा फॉर्म

मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जुलाई से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को 21 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 के लिये बिना विलंब शुल्क 21 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जबकि 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ 22 और 23 जुलाई को परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.

————————————–

23 जुलाई से आरंभ होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग की परीक्षा 23 जुलाई से आरंभ करेगा. हलांकि उक्त सत्र की परीक्षा में पहले सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा 23 से 29 जुलाई तक होगी. जिसके बाद 30 जुलाई से ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा पांच केंद्रों पर 23 जुलाई से आरंभ होगी. जो 29 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. वहीं ऑनर्स विषयों की परीक्षा 30 जुलाई से एक अगस्त तक पांच केंद्रों पर दो पालियों में ली जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र की परीक्षा के लिये पूर्व में ही परीक्षा का शेड्यूल व केंद्र की जानकारी से संबंधित सूचना जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel