मुंगेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए कुल 34.12 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बजट रखा गया है. जिसे जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विभाग को भेजा जा रहा है. बता दें कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कई स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं. जिसमें मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सार्वभौमिक टीकाकरण, प्रमुख बीमारियों से संबंधित निःशुल्क सेवाएं, प्रजनन-मातृ-नवजात-शिशु और किशोर स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच ए), संक्रामक और गैर-संक्रामक रोग शामिल हैं. इसके लिये वित्तीय वर्ष में कुल 34 करोड़ 12 लाख 62 हजार 243 रूपये रखा गया है. इस बजट में जिले के 9 प्रखंडों के अतिरिक्त सदर अस्पताल, पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय आदि विभाग शामिल है. प्रखंडवार व विभागवार आवंटित राशि प्रखंड/विभाग आवंटित राशि असरगंज 1,46,72,440 बरियारपुर 1,63,03,744 धरहरा 2,29,13,858 हवेली खड़गपुर 2,98,98,856 जमालपुर 2,47,45,424 संग्रामपुर 2,22,71,607 सदर प्रखंड 2,63,96,367 टेटियाबंबर 1,43,95,140 तारापुर 1,48,93,678 एसडीएच, तारापुर 1,85,86,411 सदर अस्पताल 3,16,47,110 यूपीएचसी, अरगड़ा 2,49,439 यूपीएचसी, माधोपुर 2,49,439 यूपीएचसी लालदरवाजा 2,49,439 यूपीएचसी, नागलोक 2,49,439 यूपीएचसी, लेडी स्टेफिंस 2,49,439 यूपीएचसी, केशोपुर 2,42,250 जिला प्रतिरक्षण कार्यालय 3,76,740 एनभीबीडीसीपीओ 55,39,583 सीडीओ 2,04,59,587 एनसीडीओ 69,16,556 एसीएमओ कार्यालय 57,82,162
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है