22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही इस क्षेत्र के पर्यटन की जानकारी

करीब 34 करोड की लागत से जमालपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न केवल सजाया संवारा जा रहा है

जमालपुर. करीब 34 करोड की लागत से जमालपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न केवल सजाया संवारा जा रहा है, बल्कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भी ढेर सारे प्रयास किया जा रहे हैं. इसी सिलसिले में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दूर दराज के पर्यटकों को रिझाने के लिए पर्यटक मानचित्र के साथ कई अन्य बोर्ड भी लगाए गए हैं. जमालपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर शनिवार को पर्यटक मानचित्र लगाया गया जिसमें मुंगेर जिले के आधा दर्जन महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी है. पर्यटक मानचित्र में मुंगेर का किला, काली पहाड़ी जमालपुर, बिहार स्कूल आफ योगा, मुंगेर भीम बांध वाइल्ड लाइव लाइव और ऋषि कुंड हॉट वॉटर स्प्रिंग तथा खड़गपुर झील के तस्वीर के साथ जमालपुर से इन स्थानों तक पहुंचाने की दूरी का भी उल्लेख किया गया है. इसके अलावा जमालपुर स्टेशन पर उतरने वाले रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में स्थित विभिन्न कार्यों एवं पैसेंजर एमेनिटी सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गयी है. दिन में तो यह बोर्ड सामान्य रूप से नजर आता है. परंतु संध्या के बाद जब बोर्ड के अंदर की बत्ती जल उठती है तब बरबस ही यह बोर्ड यात्रियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है. बताया गया कि न केवल प्लेटफॉर्म बल्कि द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय और प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालय में भी मनभावन बोर्ड लगाए गए हैं, जो न केवल रेल यात्रियों का मनोरंजन करता है बल्कि ढेर सारी जानकारी भी उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही वेटिंग हॉल में मधुबनी पेंटिंग के सहारे उन्हें सजाया गया है. जिसकी रेल यात्रियों द्वारा लगातार प्रशंसा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel