27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

सदर अस्पताल स्थित प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में बुधवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

मुंगेर. सदर अस्पताल स्थित प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में बुधवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार शाह एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने द्वारा संयुक्त रूप से किया. इस दौरान टीबी के संभावित मरीजों को चिन्हित करते हुए उनकी जांच की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के आबादी का 20 प्रतिशत लोग, जो वल्नरेबल पॉल्यूशन से ग्रसित हैं. उनमें टीबी का संभावित खतरा अधिक है. ऐसे में उनका टीबी स्क्रिनिंग करते हुए चेस्ट एक्स-रे करना अनिवार्य है. साथ ही ऐसे मरीजों को बलगम जांच कराना भी सुनिश्चित किया जाना है. उन्होंने कहा कि 5 साल पूर्व टीबी के मरीज, जो दवा खा चुके हैं, 3 साल पहले टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले लोग, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, डायबिटिज, नशे के आदि, कुपोषित, महादलित बस्ती के लोग, विधवा आश्रम में रहने वाली महिलाएं, फैक्ट्री, ईंट भट्टा में काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका एक्स-रे जांच कराया जाना है. एक्स-रे जांच में टीबी की पुष्टि होने के बाद ऐसे मरीजों का बलगम जांच कराया जाना है. उन्होंने बताया कि जिले के कुल जनसंख्या 18,47,860 का 8.18 प्रतिशत 1,51,109 लोगों को टीबी जांच के लिए चिन्हित किया गया है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि टीबी मरीजों के जांच के साथ उनकी संपूर्ण जानकारी निशक्षय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करें. मौके पर डीसीएम निखिल राज, नितिन कुमार, दिलीप कुमार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel