हवेली खड़गपुर. नगर के नंदलाल बसु चौक के समीप रविवार को प्रखंड में एकल अभियान के तहत संचालित तीस विद्यालयों के आचार्य-आचार्याें का मासिक अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. इससे पूर्व अभ्यास वर्ग का शुभारंभ संच के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, समिति सदस्य शिव प्रकाश, अंचल गतिविधि प्रमुख शुभम कुमार, संच प्रमुख ज्योति कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत ओमकार, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, विजय मंत्र, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से किया गया. इसके उपरांत गत माह संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई व आगामी महीने के पाठ्यक्रम व कार्यक्रम पर आचार्य-आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में आगामी माह रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालयों में मनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें स्थानीय समाज की सहभागिता पर जोर दिया गया. इस दौरान प्रत्येक विद्यालय के लिए कॉपी, कलम, पुस्तक, चौक, डस्टर, मैट, आचार्य डायरी, पोस्टर का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है