मुंगेर.
91वीं बिहार राज्य सीनियर व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप 10 से 12 जुलाई तक पटना में आयोजित होगा. इसमें भाग लेने के लिए मुंगेर जिला टीम का गठन किया जायेगा. खिलाड़ी चयन को लेकर ट्रायल 22 जून रविवार को पोलो मैदान में आयोजित किया गया. मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने कहा कि पोलो मैदान में सुबह 6 बजे से चयन ट्रायल शुरू हो जायेगा. जिसमें विभिन्न आयु वर्ष के बालक-बालिका, पुरुष-महिला खिलाड़ी का विभिन्न स्पर्धा के लिए चयन किया जायेगा. 60 मीटर, 100 मीटर से लेकर 10,000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रीले दौड़ की स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. खिलाड़ियों के चयन को लेकर चयन समिति का गठन किया गया है. राकेश कुमार सिंह को जहां अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं मो. सरवर आलम, अरूण कुमार यादव, सुनील कुमार, राणा यादव, मनोज कुमार, वरूण कुमार व मिथिलेश कुमार सदस्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है