एसआइ की टूटी हथेली की हड्डी, थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों को आई चोटें
मुंगेर. बिना हेलमेट वाहन पकड़ाये दो सहोदर भाईयों ने रविवार को मुफस्सिल थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में जहां एसआइ भोला सिंह की हथेली हड्डी टूट गयी, वहीं थानाध्यक्ष सहित चार अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है. घटना के बाद थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों भाईयों को पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया. दोनों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना का वाहन थाना में प्रवेश करने के लिए इंडीकेटर दिया, तभी एक मोटर साइकिल सवार इंडीकेटर को दरकिनार करते हुए रॉन्ग साइड से निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन से पीछा कर मोटर साइकिल को रोका. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पचरूखी गांव निवासी रवि कुमार सिंह का पुत्र मोहित कुमार और रोहित कुमार है. पुलिस ने रॉन्ग साइड और बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर दोनों को डांटा, जिस पर दोनों ने कहा कि आप फाइन काटिये, बहस नहीं करें. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मोटर साइकिल सहित थाना लाया. जहां पर एक पुलिसकर्मी से दोनों भाईयों का बहस हो गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगा. दोनों भाई और पुलिसकर्मियों के बीच थाने में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान धक्का देने पर एसआइ भोला सिंह गिर पड़े, जिसमें उनके दाहिने हाथ की हथेली की हड्डी टूट गयी. थानाध्यक्ष को भी धक्का देकर गिरा दिया गया. जिसमें उसके छाती और कमर में चोटें आई, जबकि एसआई चंदेश्वर सिंह आजाद, चालक सिपाही आनंद राज, चौकीदार रघुनाथ सिंह को भी मारपीट के दौरान अंदरूनी चोटें आई है. इस दौरान पुलिस की पिटाई में दोनों भाइयों को भी गंभीर चोटें आयी है. पुलिसकर्मियों ने दोनों भाईयों को पकड़ कर हाजत में बंद किया, जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के बयान पर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पचरूखी निवासी रवि कुमार सिंह के पुत्र मोहित कुमार एवं रोहित कुमार को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड परिचालन, मोटर साइकिल के आगे नंबर प्लेट नहीं होने पर दोनों को यातायात नियम के तहत जुर्माना वसूली के लिए थाना लाया गया. जहां पर दोनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.पिता ने पुलिस पर बेटों से मिलने नहीं दिए जाने का लगाया आरोप
मुंगेर. मुफस्सिल थाना में गिरफ्तार मोहित और रोहित के पिता रवि कुमार सिंह ने कहा कि वह बलिया बेगूसराय में व्यवसाय करते हैं. उसके दोनों बेटा व एक बेटी पटना में पढ़ाई करते हैं. दोनों छुट्टी में घर आये थे. रविवार की सुबह दोनों भाई मोटर साइकिल से सीताकुंड स्नान करने के लिए आया था. इसी दौरान मोहित ने हमें फोन किया कि दोनों भाई को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मुंगेर में बिना हेलमेट वाहन चलाने के आरोप में पकड़ लिया है. मैंने कहा कि फाइन कटा लो, तो मोहित ने कहा कि पुलिस फाइन नहीं काट रही है. कहता है कि फाइन के साथ दोनों भाई के बाल कटवायेंगे, जिसके बाद हम बलिया से मुंगेर के लिए निकल गये. अपराह्न 12 बजे थाना आये, लेकिन शाम होने वाली है हमें बेटों से मिलने नहीं दिया गया. मेरे बेटे के साथ पुलिस ने क्या किया होगा, सोच कर रोना आ रहा है. उन्होंने कहा कि डीआइजी और एसपी अगर थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज और उनके बेटों के मोबाइल में बनायी गयी वीडियो की जांच करें तो पता चल जायेगा कि पुलिस की गलती है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कराने के लिए ऊपर तक जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है