मुंगेर. शहर के घोषीटोला मुहल्ले में सोमवार को मृत मां के पूर्व में पेंशन से मिली राशि को लेकर दो भाई जयचंद मंडल और संजय मंडल के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों परिवार के चार लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची डॉयल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि उर्मिला देवी रेलवे की रिटायर्ड पेंशनधारी महिला थी, जिनकी मौत 15 दिन पहले हो गयी. मां को मिले पेंशन की राशि को लेकर संजय मंडल व जयचंद मंडल के बीच विवाद हुआ. दोनों एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने लगे. इसमें जयचंद मंडल, उसका बेटा चंदन कुमार और दूसरे पक्ष से संजय मंडल और उसके भाई राजू मंडल का पुत्र सोनू मंडल घायल हो गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने चारों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. मारपीट और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है