23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर होकर चलेगी रांची-भागलपुर के बीच दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

जमालपुर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व रेलवे ने भागलपुर और रांची के बीच दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि दोनों ट्रेन जमालपुर होकर गुजरेगी. 08646 डाउन रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रांची से 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को रात्रि 23:00 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी. जो दूसरे दिन अपराह्न 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 ट्रिप चलेगी. इसी प्रकार 08645 अप भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को अपराह्न 13:10 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेगी. जो दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन सुल्तानगंज जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनरल, सेकंड क्लास के अतिरिक्त स्लीपर क्लास की सुविधा रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08610 डाउन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 11 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को रात्रि 23:00 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी. जो अपराह्न 13:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. जबकि 08609 अप भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 13 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को अपराह्न 13:45 बजे रांची के लिए रवाना होगी. जो दूसरे दिन सुबह 3:50 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन भी आने जाने के क्रम में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel