धरहरा. जिलाधिकारी ने सोमवार को कई पंचायत सचिवों का स्थानांतरण दूसरे प्रखंड में किया गया है, जिसमें धरहरा प्रखंड के दो पंचायत सचिव का भी स्थानांतरण किया गया है. जो धरहरा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित आशीष काजी और धनंजय कुमार हैं. दोनों पंचायत सचिव का स्थानांतरण टेटियाबंबर प्रखंड में किया गया है. जबकि इनकी जगह इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता और राहुल कुमार रंजन को धरहरा प्रखंड में पदस्थापित किया गया है. विदित हो कि इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता को अमारी, औड़ाबगीचा और महरना पंचायतों का कार्यभार सौंपा गया है. जबकि राहुल कुमार रंजन को धरहरा दक्षिण पंचायत और शिवकुंड पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अतिरिक्त सत्येंद्र कुमार सिंह जो पहले से ही धरहरा में पदस्थापित हैं. उसे दो अतिरिक्त पंचायत बंगलवा और आजीमगंज की जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है