प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा में एक महिला के साथ हुई छेड़खानी को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें अंकित कुमार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर मौके पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. जबकि दोनों ओर से धरहरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि भलार गांव से कुछ युवक ईटवा गांव आये. सभी ईटवा की एक महिला के साथ बदतमीजी करने लगे. इसका महिला के बेटे संदीप कुमार ने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. संदीप को मार खाते देख उसका बड़ा भाई अंकित कुमार उसे बचाने आया. इस पर मनचलों ने उसके साथ भी मारपीट किया. इसमें अंकित का सिर जख्मी हो गया. परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया. वहीं मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दिया. जिसके बाद धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष से भलार गांव निवासी गौरव कुमार एवं दूसरे पक्ष से ईटवा के संदीप कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले कर गयी. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है