22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब की डिलेवरी देने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

खड़गपुर व संग्रामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग एवं नियमित गश्ती के दौरान बाइक सवार दो शराब तस्कर को 34 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया

हवेली खड़गपुर/ संग्रामपुर.

खड़गपुर व संग्रामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग एवं नियमित गश्ती के दौरान बाइक सवार दो शराब तस्कर को 34 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही शराब ढुलाई में प्रयुक्त दोनों तस्कर की बाइक को भी जब्त की गयी. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खड़गपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के तारापुर मोड़ से एक बाइक सवार शराब तस्कर को 15 लीटर शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से शराब की डिलीवरी देने जमुई की ओर से खड़गपुर बाजार की ओर आ रहा है. इसके बाद बाइक सवार शराब तस्कर तारापुर थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी राजकुमार उर्फ चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पूर्व में भी शराब कारोबार में जेल जा चुका है.

संग्रामपुर.

बेलहर थाना क्षेत्र के करुआ पत्थर गांव निवासी पप्पू हांसदा को संग्रामपुर पुलिस ने 19.2 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शनिवार की देर शाम सुल्तानगंज–देवघर मुख्य मार्ग में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगाई गांव के समीप नियमित गश्ती के दौरान की गई. जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार पुलिस वाहन को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा. तब शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया और नवगाई के पास उसे पकड़ा. जब उसके बाइक की तलाशी ली गई तो 19.2 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. जिसके बाद पप्पू हांसदा को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel