23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब की डिलेवरी देने जा रहा दो तस्कर धराया, बाइक जब्त

शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में संग्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

संग्रामपुर. शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में संग्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की शाम गश्ती के दौरान डिलेवरी देने जा रहे दो शराब तस्कर को पुलिस ने 20.4 लीटर देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया. जबकि तस्कर के बाइक को भी जब्त की. बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना के एएसआई अंकित कुमार संध्या गश्ती पर थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के कहुआ स्थित गणेश शंकर धर्मशाला के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोका. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में एक बैग रखा हुआ था. जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो देसी महुआ शराब की कई थैलियां बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 20.4 लीटर है जो किसी को डिलेवरी देने जा रहा था. पुलिस ने दोनों शराब तस्कर गंगटा थाना क्षेत्र के रोपामोड़ दरियापुर गांव निवासी अमित कुमार और नीलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त की. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चोरी की बाइक से शराब पहुंचाने जा रहा तस्कर गिरफ्तार

असरगंज. असरगंज-सजुआ मुख्य मार्ग में सोमवार की देर संध्या चमरू बाबा स्थान के समीप पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन गांव निवासी प्रियांशु राज को नौ लीटर देसी महुआ शराब के साथ किया गया और उसकी बाइक भी जब्त की गयी. जांच के क्रम में बाइक चोरी का निकला. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के कुरथिया निवासी रंजीत प्रसाद सिंह द्वारा चोरी की हीरो पैशन जेएच04ए-2854 और देसी शराब दिया गया है. तस्कर से पूछताछ के आधार पर शराब के धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. इधर असरगंज पुलिस ने मकवा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे बाबूलाल कुमार को गिरफ्तार किया. शराबी युवक का मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई. पुलिस अभिरक्षा में उसे जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel