मुंगेर
. मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-तीन शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को दोनों पालियों में कुल 14132 में 13869 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा के तहत पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषयों प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व भूगोल के सातवें पेपर की परीक्षा संपन्न कराई गई. इसमें कुल 7074 परीक्षार्थियों में 6946 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान आरएस कालेज तारापुर और कोसी कालेज खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्काशित की गई. इसी प्रकार दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषयों इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के सातवें पेपर की परीक्षा संपन्न कराई गई. इसमें कुल 7058 परीक्षार्थियों में 6923 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अब बुधवार को पहली पाली में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के सामान्य अध्ययन तथा दूसरी पाली में कला संकाय के सामान्य अध्ययन की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है