जमालपुर. डेमू ट्रेन का परिचालन जमालपुर में रैक लिंक सिस्टम के आधार पर किया जाता है. इस सिस्टम के अंतर्गत एक ही रैक का इस्तेमाल अलग-अलग ट्रेनों के रूप में किया जाता है, ऐसे में यदि एक ट्रेन लेट होती है तो कई अन्य ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला आरंभ हो जाता है. बुधवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ. जब विलंब से रैक पहुंचने के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. जिनमें से दो ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया. ट्रेनों के रीशेड्यूल होने और लेट परिचालन के कारण हजारों रेल यात्री परेशान रहे.
जानकारी के अनुसार जमालपुर स्टेशन से सुबह 3:10 बजे 73427 अप जमालपुर-किऊल डेमू ट्रेन रवाना होती है, परंतु बुधवार की सुबह इस ट्रेन के लिए रैक उपलब्ध नहीं हो पाया. जिसके कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 3:10 बजे के बजाय 6:29 बजे किऊल के लिए रवाना हो पाई. जिससे किऊल से आने वाली 73428 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन किऊल स्टेशन से अपने निर्धारित समय प्रातः 5:10 बजे के बजे लगभग तीन घंटे विलंब से 8:00 बजे जमालपुर के लिए रवाना हो पाई. जो अपने निर्धारित समय प्रातः 6:30 बजे के बजाय 9:17 बजे जमालपुर पहुंची.73430 डाउन और 73421 अप को किया गया रीशेड्यूल
सुबह वाली ट्रेन के लेट हो जाने के कारण दिन में चलने वाली दो डेमो पैसेंजर ट्रेनों को रीशेड्यूल करना पड़ा. इसमें जमालपुर से रवाना होने वाली 73421 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया. इस ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय प्रातः 7:20 बजे है, परंतु यह ट्रेन रीशेड्यूल्ड टाइम पर 9:38 बजे जमालपुर से रवाना हुयी. जो ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 8:45 बजे के बजे पूर्वाह्न 11:43 बजे लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर किऊल पहुंची. इसके कारण एक बार फिर किऊल से जमालपुर के लिए 73422 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन को उसके निर्धारित समय प्रातः 9:05 बजे की जगह लगभग 3:30 घंटे विलंब से अपराह्न 12:33 बजे जमालपुर के लिए रवाना किया गया. ट्रेन चार घंटे 12 मिनट विलंब से चलकर अपने निर्धारित समय 10:20 बजे के बजाय अपराह्न 14:32 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन के भी विलंब परिचालन के कारण एक अन्य ट्रेन को भी रीशेड्यूल किया गया. जानकारी में बताया गया कि जमालपुर से भागलपुर के बीच चलने वाली 73430 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर से उसके निर्धारित समय पूर्वाहन 10:50 बजे से लगभग 4 घंटे 14 मिनट विलंब से अपराह्न 15:04 बजे भागलपुर के लिए रवाना किया गया. उल्लेखनीय है कि विगत 17 में को मालदा रेल मंडल के कार्यकारी मंडल रेल प्रबंधक यतीश कुमार ने बताया था कि जमालपुर में रैक लिंक सिस्टम के अंतर्गत चलने वाली ट्रेन को समय पर चलने के लिए एक अतिरिक्त रैक उपलब्ध करा दिया गया है, परंतु अबतक इस सिस्टम के आधार पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं हो पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है