मुंगेर.
एसडीओ कुमार अभिषेक ने सोमवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार के साथ वैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां पुनरीक्षण कार्य के दौरान कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया. एसडीओ ने बताया कि मतदाता सूची सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. कई बीएलओ द्वारा मतदाताओं के प्रपत्र की काफी कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया. जिसे लेकर उन्होंने शहरी क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया है. इस दौरान उन्होंने जहां बीएलओ को फटकार लगाते शतप्रतिशत मतदाताओं का भरा हुआ प्रपत्र पोर्टल पर अपलोगड करने का निर्देश दिया. वहीं वार्ड पार्षदों से मिलकर बीएलओ को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने निरीक्षण के उपरांत बीएलओ के सुपरवाइजर के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक कर कर दो दिन के अंदर प्रपत्र भर कर जमा कर चुके मतदाताओं की प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है