22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत व वनांचल एक्सप्रेस को जमालपुर तक विस्तारित करने की मांग

मालदा एवं आसनसोल रेल डिविजनल कमेटी की संयुक्त बैठक में मुंगेर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने भाग लिया

मुंगेर.

मालदा एवं आसनसोल रेल डिविजनल कमेटी की संयुक्त बैठक में मुंगेर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने भाग लिया. जिसमें उन्होंने जमालपुर डीजल शेड को 51 इलेक्ट्रॉनिक लोकों के रखरखाव का भार दिये जाने पर रेल अधिकारी को धन्यवाद दिया, वहीं वंदे भारत ट्रेन को जमालपुर से चलाने की मांग की. बैठक में पूर्व रेलवे द्वारा वंदे भारत के परिचालन को जमालपुर से करने में तकनीकी बाधा पर नचिकेता मंडल ने कहा कि जमालपुर रेलवे के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थान है. दो अमृत भारत स्टेशन इस रूट पर है. इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए. मात्र एक घंटे समय की बढ़ोतरी से यह ट्रेन भागलपुर की जगह जमालपुर से चल पायेगी. ज़रूरत हो तो इसका रख रखाव भी जमालपुर में हो जाएगा. इसके साथ ही धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर स्टेशन के बाहर तक स्लोप युक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, ऋषि कुंड हॉल्ट पर लगातार पटरी पार करने के क्रम में दुर्घटनाओं में नागरिकों की मौत को देखते हुए यहां आरओपी या एफओब का निर्माण कराने की मांग की. साथ ही भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को जमालपुर तक विस्तारित करने की मांग की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel