22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6. पश्चिम बंगाल हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद ने दिया धरना किया प्रदर्शन

दोषियों को दंडित करने की मांग की गई.

मुंगेर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद मुंगेर की ओर से किला परिसर में कार्यकर्ताओं ने धरना व प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दिलीप कुमार चौधरी कर रहे थे. वक्तओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार हिंसा की आग को बढ़ाया जा रहा है और हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है उससे हिंदू समाज के लोग मर्माहट हैं. विहिप के नेताओं ने कहा कि राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को बंगाल में गलत कार्यों की खुली छूट दे दी गई है. इससे स्पष्ट होता है कि बंगाल की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह भीषण हिंसा अब बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई दे रही है. शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर दंगाइयों का सहायक सिद्ध हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से मांग किया कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरता सजा दिलाई जाए. इस संदर्भ में विहिप के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा. जिसमें पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने, बंगाल की हिंसा की जांच नेशनल जांच एजेंसी से कराने और दोषियों को दंडित करने की मांग की गई. इसके साथ ही बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में देने तथा बांग्लादेशी व रोहनिया घुसपैठियों की पहचान कर उसे निष्कासित करने की मांग की गई. इतना ही नहीं बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर सीमा पर तार लगाकर घेराबंदी की भी मांग की गई. धरना व प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्राणनाथ भारत, सुधांशु कुमार व बड़ा महावीर स्थान के महंत घनश्याम दास, संतोष कुमार, सुबोध कुमार, कुणाल, डॉ राजीव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel