22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइप लीकेज के करण तीन माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

जमालपुर प्रखंड की परहम पंचायत वार्ड संख्या-8 में पिछले 3 माह से पाइप लीकेज के कारण लोगों को समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है

जमालपुर.

जमालपुर प्रखंड की परहम पंचायत वार्ड संख्या-8 में पिछले 3 माह से पाइप लीकेज के कारण लोगों को समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण इस वार्ड में जगह-जगह पाइप फट गए हैं. जिसके कारण लीकेज का पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है. एक तरफ जहां लोगों को उपयोग के लिए पेयजल नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ पाइप से निकलने वाले पानी के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश के मौसम में वैसे ही मच्छर का प्रकोप बना रहता है और इस प्रकार की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में वैसे ही जल जनित बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है. जबकि विभाग की उदासीनता के कारण पिछले 3 माह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. स्थिति यह है कि जगह-जगह पाइप से पानी लीकेज के कारण दूसरे जगह पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले ही सड़क को तोड़कर लीकेज को ठीक किया गया था, लेकिन फिर भी वही स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 माह से वार्ड संख्या-8 में पेयजल की स्थिति काफी दयनीय है. जगह-जगह पाइप फट गया है. लोगों को पेय जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई बार इसकी जानकारी पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को दी है, लेकिन स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व भी विभाग द्वारा लीकेज पाइप को ठीक करने के लिए मजदूर भेजा गया था, लेकिन सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है और जगह-जगह अब भी पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel