शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घंटों जाम में फंसे रहे यात्री, वाहनों की लग गयी रही लंबी कतार
मुंगेर. सड़क दुर्घटना में दो दिन पूर्व घायल सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंगलिश गांव निवासी 60 वर्षीय विनोद यादव की शुक्रवार की रात मौत हो गयी. इसके विरोध में शनिवार को गांव के समीप ही शव को सड़क पर रख कर स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-80 को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रही और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है कि 14 मई बुधवार की देर शाम विनोद यादव घर से शौच के लिए निकला था. जब वह सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उसे धक्का मार दिया था. इस धक्के में वह बुरी तरह से घायल हो गया था. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर पीएमसीएच पटना गये, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. देर रात शव मृतक के घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरी हाल हो गया था. इधर शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 को जाम कर दिया. देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जाम करीब दो घंटे तक रहा. इस दौरान मुंगेर एवं लखीसराय की ओर आने-जाने वाली छोटी व बड़ी गाड़ियां फंसी रही, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार, सीओ जमालपुर उज्जवल कुमार चौबे एवं हेमजापुर पुलिस जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया, जिसके बाद शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी नारो देवी सहित मृतक के तीनों बेटों व तीनों बेटियों को रो-रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है