25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, कार्य अवरुद्ध कर किया प्रदर्शन

प्रखंड के मकबा पंचायत के दाढ़ा सरौन के वार्ड नंबर-10 में गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया और कार्य को बंद कराते हुए प्रदर्शन किया.

असरगंज. प्रखंड के मकबा पंचायत के दाढ़ा सरौन के वार्ड नंबर-10 में गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया और कार्य को बंद कराते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया बालू एवं कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके कारण नाला निर्माण का प्लास्टर अभी से ही झड़ने लगा है. घटिया निर्माण कार्य से आक्रोशित उप मुखिया कौशल सिंह सहित ग्रामीण ब्रह्मदेव राम, गुड्डू सिंह, मंटु राम, अभिमन्यु सिंह, महेश राम, जयनंदन पासवान ने बताया कि पंचायत समिति मद से बिना योजना बोर्ड लगाए गुणवत्ताविहीन नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नाला निर्माण के दौरान नीचे मिट्टी पर बिना ईंट सोलिंग के ही ढलाई की जा रही है. साथ ही घटिया बालू एवं कम मात्रा में सीमेंट दिया जा रहा है. घटिया एवं कम सीमेंट देने के कारण नाला अभी से भड़भड़ा गिर रहा है. बारिश होने के बाद प्लास्टर झड़ रहा है. उप मुखिया ने बताया कि पीटीए राहुल कुमार को घटिया निर्माण के खिलाफ शिकायत की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. मजबूरन गांव के लोगों ने काम रोक दिया. मालूम हो कि वार्ड नंबर 10 में मनोज राम के घर से अभय कुमार सिन्हा घर तक नाला निर्माण प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार द्वारा कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर कोई योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक महीना पूर्व ही नाला के लिए गड्ढा खोद कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया. जिसके कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel