25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

नगर के मध्य विद्यालय ग्वाल टोली के कक्षा 06 से 08 की कक्षा को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है.

हवेली खड़गपुर. नगर के मध्य विद्यालय ग्वाल टोली के कक्षा 06 से 08 की कक्षा को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को ग्वाल टोली के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की. प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत मध्य विद्यालय ग्वालटोली के 6 से 8 कक्षा को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि फरवरी माह में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा मध्य विद्यालय वनवर्षा हिंदी में चल रहे 06 से 08 कक्षा को भी राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट किया गया था. इस विद्यालय में भैयाराम टोला, मुलुकटांड़, कंटिया बाजार, कादरगंज, रानी सागर सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करते है. लेकिन एक साजिश के तहत मध्य विद्यालय वनवर्षा हिंदी को हटाकर मध्य विद्यालय ग्वालटोली कर दिया गया है. ऐसा करने से अधिकांश बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि अविलंब मध्य विद्यालय ग्वालटोली के कक्षा को यथावत नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मालूम हो कि विभागीय निर्देश पर नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वालटोली की कक्षा 06 से 08 को झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय मुढ़ेरी हिंदी को गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय शिफ्ट किया गया है. इससे अभिभावक नाखुश हैं. प्रदर्शन में सिद्धार्थ सुमन, अभिषेक कुमार, राजू कुमार, रवीश कुमार, विभव कुमार, साक्षी कुमारी, आनंद कुमार, हरिओम कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel