हवेली खड़गपुर. नगर के जोड़ी पोखर के समीप शनिवार को जन सुराज पार्टी की प्रखंड इकाई की ओर से बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता टुनटुन ठाकुर ने की. युवा जिलाध्यक्ष समीर कुमार मधुकर ने पार्टी की साख को मजबूत करने के लिए लोगों से इसके सिद्धांत और नीति का अनुसरण कर जनहित में जन सुराज से जुड़ने की अपील की. साथ ही तारापुर की विधि व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. पार्टी के बिहार कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने तारापुर विधानसभा में परिवर्तन को जरूरी बताया. मौके पर अधिवक्ता गुंजन सिंह, उपेंद्र तुरी, अनिता देवी समेत प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद थे.
—————बिजली चोरी मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली करते हुए चार उपभोक्ताओं को पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. खड़गपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में मोहनपुर तथा सपाही गांव में एक-एक एवं शामपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता पप्पू कुमार ने प्रसंडो तथा चांदबली स्थान के एक-एक उपभोक्ताओं को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कनीय अभियंता के आवेदन पर मोहनपुर गांव निवासी वीणा देवी, सपाही गांव के बिहारी किस्कू, प्रसंडो गांव के दास टोला निवासी ललन कुमार आर्य तथा चांदबली स्थान निवासी चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.————–
धनंजय बने नगर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष
हवेली खड़गपुर. जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने नगर के दुलारपुर निवासी धनंजय मंडल को जदयू का कार्यकारी नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है. धनंजय मंडल नगर के दुलारपुर गांव निवासी वार्ड संख्या 05 के पार्षद के पति हैं. उन्हें मनोनीत किए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है. वहीं नवमनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से पार्टी हित में काम कर रहे हैं. हमें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा. मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, जिला सचिव संजय झा, पंकज मिश्रा, इनाम हसन, खुर्शीद आलम, अनवर सहित अन्य ने बधाई देते हुए कहा है कि इनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी.
——————पिता ने लापता पुत्र के बरामदगी की लगायी गुहार
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी गांव निवासी अंकू साह का पुत्र 15 वर्षीय आशीष कुमार विगत 18 मार्च से लापता है. इस मामले में अंकू साह ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरा पुत्र आशीष कुमार 18 मार्च को सुबह 10 बजे घर से निकला और आजतक घर नहीं लौटा. आसपास के गांव तथा अपने रिश्तेदारों के यहां काफी पता लगाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाये. इसलिए पुलिस से समय रहते सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी.————————
सड़क दुर्घटना में सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक घायल
हवेली खड़गपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर के चिकित्सक डॉ अनुज कुमार शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनका इलाज सीएचसी में किया गया. जानकारी के अनुसार, खड़गपुर सीएचसी में कार्यरत डॉ अनुज कुमार अपनी बाइक से संग्रामपुर से खड़गपुर आ रहे थे. तभी गंगटा मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह बाइक लेकर गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में उनके दाहिने पैर की एड़ी के पास की हड्डी में गंभीर चोंट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें खड़गपुर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है